Jawan: एटली द्वारा लिखित और निर्देशित आने वाली भारतीय हिंदी भाषा एक्शन द्वारा फिल्म है। इसमें शाहरुख खान ने विजय सेतुपति ,सान्या मल्होत्रा और नयनतारा के साथ दोहरी भूमिका निभाई है। यह मूवी में सॉन्ग अनिरुद्ध रविचंद्र द्वारा रचित है।
Jawan फिल्म कब होगी रिलीज:-
दोस्तों आप लोग को बता दूं शाहरुख खान के जवान मूवी बहुत ही धमाकेदार होगी जो पठान मूवी का भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। दोस्तों आप लोगों को बता दूं कि शाहरुख खान की आने वाली मूवी "जवान" का रिलीज डेट जारी कर दिया गया है। यह मूवी 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। "जवान" मूवी लगभग 220 करोड रुपए के बजट में बनी है।
जवान में शाहरुख खान का रोल:-
SHAHRUKH KHANA
दोस्तों जवान मूवी में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे इस मूवी में पहली बार शाहरुख खान गंजे रोल मे फैंस के सामने आएंगे इस मूवी के प्रीव्यू मैं एक्शन करती दीपिका पादुकोण एवं नयनतारा पुलिस ऑफिसर बनी नजर आएंगी जवान का प्रीव्यू देख शाहरुख खान के फैंस खुशी से नाच रहे हैं। इस मूवी में शाहरुख खान का न्यू अवतार देखकर फैंस के भी होश उड़ जाएंगे।
शाहरुख खान का धमाकेदार डायलॉग :-
दोस्तों इस मूवी में शाहरुख खान विलेन के अवतार में धमाकेदार डायलॉग बोलते हुए नजर आएंगे। जो "जवान" के प्रीव्यू में भी देखा जा सकता है। शाहरुख खान एक डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं। 'जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं पाता है' प्रीव्यू की शुरुआत में शाहरुख खान की दमदार एंट्री होती है। जिसमें शाहरुख खान बोलते हुए नजर आते हैं "मैं कौन हूं कौन नहीं पता नहीं, मां को किया वादा हूं या एक अधूरा इरादा ,मैं अच्छा हूं बुरा हूं पुण्य हूं या पाप हूं। या खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं। नाम तो सुना ही होगा ऐसे कई डायलॉग में नजर आएंगे शाहरुख खान दीपिका पादुकोण लाल साड़ी में धमाकेदार फाइटिंग करते हुए नजर आ रही हैं।
DEEPIKA PADUKONE
अगर आप इस फिल्म का प्रीव्यू देखना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ऐड हो कर देख सकते हैं नीचे क्लिक पर क्लिक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
जवान मूवी के कलाकार :-
- निर्देशक - एटली कुमार
- निर्माता - शाहरुख खान गौरी खान
- संपादक - एथोनी एल॰ रूबेन
- संगीतकार - अनिरुद्ध रवीचंद्र
- भाषा। - हिंदी,तमिल ,तेलुगू
- फिल्म का बजट - 220 करोड़
- समय - 2 घंटा 45 मिनट
- स्थान - भारत
यह भी पढ़ें:-
0 Comments