#whatsapp update #whatsapp #hindi samachar #हिंदी 

                    WHATSAPP NEW UPDATED

WHATSAPP NEW UPDATED क्या है ?

 हाल ही में व्हाट्सएप ने अपना दो नया अपडेट दिया है, जो व्हाट्सएप यूजर के लिए बहुत ही उपयोगी है,व्हाट्सएप में एक (अपडेट चैट लॉक )के नाम से तो दूसरा (अपडेट चेक ट्रांसफर )के नाम से किया है यह दोनों ही न्यू अपडेट हैं, जैसे आप सभी को पता  होगा आजकल के समय में करोड़ों यूजर हैं जो भारत समेत कई देशों में व्हाट्सएप का उपयोग करते  है और इससे हम अपने परिवार दोस्तों से घर बैठे फेस टू फेस बात कर सकते हैं मैसेज कर सकते हैं कुछ दिन पहले व्हाट्सएप ने व्हाट्सएप पेमेंट का अपडेट लाया था जो आज भी चल रहा है जिससे हम व्हाट्सएप  पेमेंट के नाम से जानते हैं इसी सबके बीच व्हाट्सएप ने दो न्यू अपडेट लाकर अपने यूजर के लिए चार चांद लगा दिए तो चलिए जानते हैं क्या है व्हाट्सएप के दो न्यू अपडेट?

  1.  चैट लॉक (CHAT LOCK )🔒क्या है -

 व्हाट्सएप चैट लॉक इस अपडेट से आप अपना पर्सनल मैसेज में लॉक लगा सकते हैं जिसे अगर कोई आपका व्हाट्सएप चेक भी करे करे तो आपका पर्सनल मैसेज नहीं देख पाएगा जब तक आप उन्हें अनुमति नहीं देंगे तब  तक आप के अलावा आपका मैसेज कोई नहीं पढ़ पाएगा इसी को हम चैट लॉग कहते हैं जो व्हाट्सएप ने अपने यूजर के लिए लाया है यह अपडेट ज्यादातर उन लोगों के लिए उपयोगी है जो चाहते हैं कि उनका पर्सनल मैसेज उनके अनुमति  के बिना कोई नहीं देख सके इसी का समाधान अब आपके लिए व्हाट्सएप लेकर आया है जिसका अगर आप उपयोग करेंगे तो आप भी कहेंगे कि काश यह फीचर कुछ समय पहले आया होता

WHATSAPP CHAT LOCK 🔒 का उपयोग कैसे करे -

                             CHAT LOCK 

 

  • अपने मैसेज को लॉक करने के लिए सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप खोलें 
  • उसके बाद आप जिसका मैसेज लॉक करना चाहते हैं उसका व्हाट्सएप नंबर पर क्लिक करें
  •  फिर नीचे स्क्रोल डाउन करें आपको एक चैट लॉक का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें 
  • फिर लॉक चैट फिंगरप्रिंट को ऑन कर दें यह सब करने के बाद अपने जी व्हाट्सएप नंबर को लॉक क्या है वह लॉक हो गया है अब वह मैसेज आप की अनुमति के बिना कोई नहीं देख सकता  

 अब आपके व्हाट्सएप में सबसे ऊपरएक न्यू फोल्डर लॉकेट चैट के नाम से आ गया होगा

                             Locked 🔒 chat

 आप जिसे लॉक किए हैं उसका मैसेज इस प्रकार आएगा जो आपको नीचे चित्र में दिखाया गया है 

                                    Massage 

अगर अपने जिसे लॉक किया है अब उसका मैसेज देखना है तो उन्हें अनलॉक करें और उनका मैसेज देख सकते हैं  

2.WHATSAPP CHAT TRANSFER क्या है -

 अगर आप कभी नया फोन लेते हैं तो आपके पुराने मोबाइल में उपलब्ध बहुत ऐसे आवश्यक डाटा आपके नए फोन में ट्रांसफर करना पड़ता है कई बार आपको पुराना डाटा ट्रांसफर नहीं करना आता है वैसे ही आपको अपने पुराने व्हाट्सएप कि मैसेज रुपी यादे नए फोन में चाहिए होती है इसी का समाधान अब आपके लिए व्हाट्सएप लेकर आया है 

पुराने फोन की चैट हिस्ट्री को व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर करना क्यूआर कोड के जरिए आसान हो गया है जिसे एक फोन से दूसरे फोन में यूजर अपना चैट हिस्ट्री और डाटा को आसानी से ट्रांसफर कर सकता है

WHATSAPP CHAT TRANSFER Vai QR Code process कैसे करे -

                            TRANSFER CHAT 
  • पुराने मोबाइल से दूसरे नए फोन में चैट ट्रांसफर करने के लिए पहले मोबाइल में व्हाट्सएप खोलें 
  • इसके बाद व्हाट्सएप सेटिंग पर जाएं और वहां चैट ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
  •  चैट ऑप्शन में जाकर आपको एक नया चैट ट्रांसफर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
  •  चैट ट्रांसफर ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको qr-code नजर आएगा 
  • अब अपने नए मोबाइल में इस क्यूआर कोड को स्कैन करके पुरानी डाटा को ट्रांसफर कर लेंगे 
  • कंपनी का दावा है यह दोनों फीचर सुरक्षित है इसके लिए व्हाट्सएप यूजर को थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करने की जरूरत नहीं है